धनबाद, जुलाई 26 -- भौरा, प्रतिनिधि। सुदामडीह एएसपी कोलियरी के फायर पैच टू से प्रभावित सुदामडीह थाना बस्ती के ग्रामीणों ने पुनर्वास सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को बीसीकेयू के बैनर तले कांटा घर जाम कर दिया था। जिससे रॉ कोल की ट्रांसपोटिंग ठप हो गई थी। वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। शुक्रवार को सुदामडीह थाना में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। जिसमें प्रबंधन ने सोमवार से थाना बस्ती में विस्थापन के लिए घर घर सर्वे कर मूल्यांकन करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण आंदोलन वापस ले लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि थाना बस्ती के निकट गर्म ओबी डम्पिंग करने एवं भारी मात्रा में उड़ रहे छाई की प्रदूषण से लोगों का दम घुटने लगा है। ग्रामीणों को समुचित सुविधा के साथ जल्द विस्थापन किया जाय। जिसपर प्रबंधन अपनी सहमति जताई है। जिसके बाद प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों...