धनबाद, जुलाई 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज की जमीन पर बसी कोढ़िया बस्ती के लोगों को वहां से हटाने से पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। यह आश्वासन सोमवार को नए डीसी आदित्य रंजन ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से मुलाकात के दौरान दिया। समाहरणालय में हुई बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ डीके गिंदोरिया, वरीय अस्पताल प्रबंधक डॉ सुमन और सुपर स्पेशियालिटी के नोडल पदाधिकारी डॉ रवि भूषण शामिल थे। अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर डीसी का स्वागत किया और कॉलेज व अस्पताल से जुड़ी समस्याओं को विस्तार से रखा। चर्चा के दौरान पीजी ब्लॉक और सुपर स्पेशियलिटी परिसर को अतिक्रमण से मुक्त कराने, स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुआ। डीसी ने स्पष्ट किया कि कोढ़िया बस्ती को हटाने से पह...