श्रीनगर, नवम्बर 11 -- गढ़वाल विवि के समाज कार्य विभाग के शोधार्थी अतुल सती ने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के सदस्य दिनेश असवाल से शिष्टाचार भेंट कर आपदा प्रभावितों के विस्थापन और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान शोधार्थी अतुल सती ने कहा कि आपदा के बाद राहत और इन्फ्रास्ट्रक्चर रीडिवेलपमेंट की जिम्मेदारी सरकार और उससे जुड़े संस्थान निभाते हैं, लेकिन इसमें सामाजीकरण और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े हुए पहलू पीछे छूट जाते हैं, जिसके दुष्परिणाम में बहुत सारी दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में धराली आपदा प्रभावित युवक की आत्महत्या जैसी घटना हुई जोकि दुखद है, ऐसे में समाजकार्य जैसे विषय से प्रशिक्षितों को आपदा के बाद लोगों के पुनर्वास के सामाजिक पहलुओं और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं पर लोगों की...