रांची, अगस्त 25 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो भू अर्जन से विस्थापित व्यक्ति/कुटुंब/समुदाय के सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण हेतु 25 जुलाई 2024 को मंत्री परिषद की बैठक में झारखंड राज्य विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग के गठन का निर्णय लिया गया है। आयोग के सुचारू रूप से संचालन हेतु झारखंड राज्य विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग (गठन कार्य एवं दायित्व) नियमावली 2025 का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। नियमावली प्रारूप सक्षम स्तर से अनुमोदन हेतु प्रक्रियाधीन है। राज्य सरकार ने विधायक रोशन लाल चौधरी के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर यह वक्तव्य दिया है। उन्होंने सोमवार को झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में ध्यानाकर्षण के माध्यम से राज्य सरकार से विस्थापन पुनर्वास, पुनर्व्यवस्थापन आयोग का गठन करने की मांग का प्रस्ताव लाया। अपने प्रस्ताव में कहा कि राज्य में भू-अर्जन व विस्था...