बोकारो, सितम्बर 9 -- खेतको। विस्थापन और रोजगार के सवाल पर जोरदार संघर्ष के संकल्प के साथ भाकपा (माले) चलकरी लोकल कमेटी का सम्मेलन मोहर तिलक रामदास रविदास सभागार चलकरी में हुआ। अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल के बैजनाथ सिंह, माधो मंडल व इंद्रदेव सिंह ने की। उदघाटन भाषण में माले के राज्य स्थाई कमेटी के सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा लगभग 18 वर्षों के बाद अचानक से स्वदेशी जागरण की बात करना गुड खाकर गुलगुले से परहेज करने की कहावत जैसी है। वहीं जीडीपी की दरों में छूट को अर्थव्यवस्था का बूस्टफ कहना एक और चालाकी भरी झूठ है। वहीं झारखंड सरकार की कैबिनेट द्वारा पारित विस्थापन आयोग पर व्यक्तिगत तरीके से श्रेय लेने की होड़ पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विस्थापन आयोग व्यक्ति की नहीं विस्थापितों के लंबे संघर्ष की देन है। आयोग के...