हजारीबाग, सितम्बर 5 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। प्रखंड के कोनार डैम के विस्थापितों ने झारखंड राज्य विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग तथा झारखंड प्रवासी मजदूर आयोग के गठन का श्रेय डुमरी विधायक सह जेएलकेएम केन्द्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो को देते हुए उन्हें अंगवस्त्र देकर आभार जताया। प्रवासी मजदूरों एवं विस्थापितों की आवाज बुलंद करने वाले जेएलकेएम केंद्रीय उपाध्यक्ष दिनेश साहू एवं केंद्रीय संगठन महासचिव महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल ने कहा कि विस्थापितों के लिए नीति तथा प्रवासी श्रमिकों के लिए आयोग का गठन कराने में विधायक जयराम कुमार महतो ने अहम भूमिका निभाई। जनहित में तथ्यों और तर्कों से उन्होंने सरकार को आयोग का गठन कराने को विवश किया। उनके प्रयासों से कैबिनेट ने झारखंड राज्य विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग तथा झारखंड प्रवासी मजदूर आयोग के गठन को म...