हजारीबाग, मार्च 1 -- हजारीबाग, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। राज्य में विस्थापन आयोग की मांग को लेकर हजारीबाग से एक बार फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है। शनिवार को राजद नेता गौतम सागर राणा और पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने संयुक्त रूप से कहा कि 24 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसको ध्यान में रखकर 9 मार्च को हजारीबाग में सेमिनार किया जाएगा। शनिवार को हजारीबाग परिसदन में प्रेस कॉंफ्रेस ने कहा कि झारखंड में विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग गठन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि 2013 में मनमोहन सिंह सरकार की ओर से लाए गए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू किया जाए। पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि झारखंड बनने के 25 वर्ष बाद भी विस्थापन एंव पुनर्वास यहां का प्रमुख मुद्दा है। हम अपने इस आंदोलन के लिए विद्यार्थियों, वकीलों, आमजनों से नैतिक ...