रांची, अगस्त 26 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। रिम्स-2 और सूर्या हांसदा कथित एनकाउंटर मामले के मुद्दे पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा मानसून सत्र को बाधित करने की कार्रवाई को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने राजनीतिक नौटंकी बताते हुए निंदा की है। पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा है कि पार्टी इसका विरोध करती है। माकपा की दो दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक मंगलवार को रांची स्थित पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि विस्थापन आयोग का गठन, लैंड बैंक रद्द करने, जमीन के डिजिटल रिकॉर्ड में सुधार करने, पेसा की नियमावली लागू करने एवं शिक्षा विभाग द्वारा 2742 अभ्यर्थियों को नियुक्त करने की मांग को लेकर पार्टी आगामी 01 से 15 सितंबर तक राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी। राज्य कमेटी ने राज्य सरका...