धनबाद, मार्च 3 -- अलकडीहा। प्रदूषण व विस्थापन को लेकर रविवार को लोदना यमुना सहाय स्मृति भवन में लोदना नागरिक एकता मंच की बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता मुनी लाल राम ने की। वक्ताओं ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधक और आउटसोर्सिंग ठेकेदार गैर कानूनी तरीके से उत्पादन के नाम पर ओबी डंपिंग कर कृत्रिम पहाड़ बना रहा है। ओबी डंपिंग के लिए लोदना के उन क्षेत्रों को निशाना बनाया जा रहा हैं। जहां लोग बसे हुए हैं या जमीन रैयतों की है। जो आउटसोर्सिंग के कटिंग एरिया से बाहर भी है। गैर कानूनी तरीके से लोगों को विस्थापन कर करमाटांड भेजा जा रहा है। जो न्याय संगत नहीं है। बीसीसीएल के आला अधिकारी इन सारी घटनाओं को देखते हुए मौन की अवस्था में है। जबकि लोगों का बेहतर पुनर्वास के लिए जेआरडीए का गठन कई वर्ष पहले झरिया एक्शन प्लान के तहत किया गया। कोयला खनन के नाम पर धड़ल्ल...