प्रयागराज, मार्च 4 -- प्रयगराज। संगमनगरी के विस्तारित क्षेत्र के 40 हजार मकान अगले वित्तीय वर्ष से गृहकर के दायरे में होंगे। नगर निगम विस्तारित क्षेत्र के झूंसी, नैनी, फाफामऊ, झलवा, बमरौली क्षेत्र के चिह्नित मकानों को गृहकर का बिल भेजने की तैयारी कर रहा है। 40 हजार भवनस्वामियों को अप्रैल या मई से बिल भेजा जाएगा। गृहकर के दायरे में शामिल किए गए अधिकतर घर ग्रामीण क्षेत्र के हैं। नगर निगम ने अब जिन क्षेत्र या गांव के घरों को गृहकर के दायरे में शामिल करने की तैयारी की है, वहां शहर की तरह विकास नहीं हुआ है। नगर निगम ने पिछले साल ही 40 हजार मकानों को नोटिस भेजा और गृहकर की वसूली की तैयारी शुरू कर दी थी। नोटिस मिलने के बाद भवनस्वामियों ने उनका क्षेत्र पूर्ण विकसित नहीं होने का मुद्दा उठा दिया। इस विरोध के बाद नगर निगम ने कर्मचारियों से गृहकर के ...