लखनऊ, मार्च 6 -- हाईटेक सिटी बनाने के लिए सुशांत गोल्फ सिटी के नाम पर अंसल ने नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र की कोई जमीन हड़प तो नहीं ली, इसकी जांच नगर निगम करेगा। नगर निगम की संपत्ति विभाग की टीम एलडीए के भू अर्जन विभाग की टीम के साथ एक बैठक कर जांच के लिए जमीन के गाटाओं का मिलान करेगी। यदि कोई जमीन अंसल ने हड़पी है तो उसे खाली कराया जाएगा। नगर निगम की सीमा का विस्तार करते हुए दिसंबर 2019 में लखनऊ के आसपास के 88 गांवों को शामिल किया गया था। अंसल की हाईटेक टाउनशिप सुशांत गोल्फ सिटी उससे कई साल पहले वर्ष 2006 में आई थी। 22 मई 2006 को उसका डीपीआर स्वीकृत किया गया था। तब उसे 1765 एकड़ भूमि पर टाउनशिप विकसित करने के लिए दी गई थी। जून 2009 में टाउनशिप के प्रथम विस्तार को सरकार ने स्वीकृति दी और इसका दायरा बढ़कर 3530 एकड़ हो गया। इसके द्वितीय वि...