सिद्धार्थ, अप्रैल 16 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम शहर की नगर पालिका के विस्तारित क्षेत्र में पार्क बनाए जाएंगे। पार्क भले ही बड़े न हों पर हर वार्ड का अपना पार्क होगा। पार्क में बच्चों की मस्ती के साधन भी उपलब्ध रहेंगे। नगर पालिका प्रशासन जमीनों के चिन्हांकन के लिए सर्वे कराने जा रही है। नगर पालिका के विस्तारित क्षेत्र में ग्रामीण आबादी आई है उसे शहरीकरण का रूप देने के लिए नाली, पानी, सड़क आदि की व्यवस्था तो हो ही रही है वहां पर पालिका प्रशासन बड़े न सही छोटे छोटे पार्क भी बनाएगी। दरअसल विस्तारित क्षेत्र काफी बड़ा है। अगर देखा जाए तो पुरानी नगर पालिका से कहीं ज्यादा वहां की आबादी है। पुराने नगर पालिका क्षेत्र में दो बड़े पार्क एक वन विभाग दूसरा उद्यान का है। इसके अलावा कुछ छोटे पार्क भी डेवलप हैं। अब पुराने पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक भूम...