लखनऊ, मई 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड युवाओं को ईको पर्यटन के प्रति जागरूक कर रहा है। रविवार को इसी योजना के तहत लखनऊ की छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर दुधवा टाइगर रिज़र्व और कतर्निया घाट भेजा गया। यह यात्रा अत्याधुनिक विस्टाडोम ट्रेन से कराई गई। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस शैक्षिक यात्रा में लखनऊ के एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज की छात्राएं शामिल हुईं, जो युवा टूरिज्म क्लब की सदस्य हैं। यात्रा की शुरुआत बिछिया स्टेशन से हुई और समापन मैलानी में किया गया। रास्ते भर छात्राओं ने प्रकृति की मनोरम छटाएं देखीं, जंगलों की जैव विविधता को निहारा और वन्यजीव संरक्षण के महत्व को समझा। छात्राओं को दुधवा और कतर्निया के समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र, बाघों, दलदली बारहसिंगा, गैंडों और दुर्लभ पक्षियों की जानक...