भागलपुर, दिसम्बर 12 -- विस्कोमान कृषि सेवा केंद्र के मुख्य गेट के समीप अतिक्रमण कर बनाए गए शौचालय तथा रेफरल अस्पताल के गेट पर अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानें अब तक नहीं हटाई जा सकी हैं। कृषि सेवा केंद्र के प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि विस्कोमान के एमडी ने अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम और नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को कई बार पत्र लिखा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. कुंदन भाई पटेल व प्रबंधक रमन कुमार सिंह ने भी संबंधित अधिकारियों को पत्र देकर अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया, पर अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...