अयोध्या, दिसम्बर 3 -- शव मिलने के बाद पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी मंगलवार की शाम 400 रुपए मजदूरी लेकर घर वापस नहीं लौटा जाना बाजार, संवाददाता। हैदरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत न्यूना पूर्व और मऊ गांव के स्थित विसुही नदी पुल के पास अज्ञात शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में खलबली मच गयी। सूचना पर हैदरगंज पुलिस के साथ कोतवाली बीकापुर और तारुन थाने की भारी पुलिस फोर्स सहित क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। इसी बीच मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम के जांच उपरांत शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस की जांच के दौरान सड़क पर गिरे खून के निशान लगभग सात किलोमीटर दूर पालतू वीर पल के पास तक दिखाई दिए। मौके पर मिले चोट के निशान और दूर तक फैले खून के धब्बे हत्या कर शव लाकर फेक जाने की पुष्टि होते ह...