मुरादाबाद, दिसम्बर 28 -- मुरादाबाद। शहर की ईदगाह मैदान के पीछे दरगाह हजरत शाह मुकम्मल साहब का तीन दिवसीय उर्स मुबारक विसाली कुल के साथ संपन्न हो गया। उर्स के आखिर दिन रामपुर के शहर काजी खुशनूद मियां ने मुल्क की तरक्की, आपसी भाईचारे और अमन-चैन की दुआ कराई। उर्स के आखिर दिन विसाली कुल और कुल शरीफ का आयोजन हुआ, जिसके उपरांत अकीदतमंदों में लंगर तकसीम किया गया। मोहल्ला गुईया बाग स्थित दरगाह के सज्जादानशीन शिब्ली मियां के मकान पर रात तक चला। उर्स में मुरादाबद लोकसभा से सपा सांसद रुचि वीरा और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी दरगाह पर हाजिरी लगाई। रात को महफिल-ए-सिमां का आयोजन किया गया। जिसमें अमरोहा के कव्वाल जावेद अजीम, रामपुर के सरदार मंसूर कव्वाल, चंचल कव्वाल ने अपने-अपने कलाम पेश कर समां बांध दिया। इस मौके पर हाफिज साहब दरगाह के सज्जादानशीन हय...