देवरिया, जून 3 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के सलेमपुर में सोमवार की देर रात विसाता की होलसेल दुकान में आग लग गई। आग का विकराल रूप देख आसपास के दुकानों व घरों में दहशत का माहौल रहा। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को करीब चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। दुकानदार के अनुसार इस घटना में करीब 50 लाख की क्षति हुई है। सलेमपुर उपनगर के परशुराम धाम वार्ड निवासी मुन्ना उर्फ हरिश्चन्द्र रौनियार पुत्र स्व. कन्हैया लाल रौनियार ने उप नगर के किशोर गंज वार्ड के निहोरा गली में विसाता से सम्बंधित समान श्रृंगार, कांच, खिलौना का मुन्ना बटन स्टोर के नाम से होल सेल दुकान किए हैं। प्रत्येक दिन की भांति वह साढ़े नौ बजे के करीब अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। सोमवार की देर रात इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट से दुकान में अचानक आग पकड़ लिया। आसपास के ...