अयोध्या, सितम्बर 20 -- गोसाईगंज। नगर में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सीमा राय के द्वारा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ में जलकर प्रभारी शिव शंकर वर्मा भी मौजूद रहे। अधिशासी अधिकारी सीमा राय ने महादेवाघाट व सीताराम घाट का निरीक्षण करने के बाद मातहतों को निर्देशित किया कि विसर्जन के दिन घाटों की साफ- सफाई व अन्य सभी व्यवस्थाएं ठीक से करें। इसी के साथ तेलिया गढ़ से हो कर महादेवा घाट जाने वाले रास्ते को भी ठीक कराने की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...