बदायूं, अक्टूबर 7 -- बिल्सी। सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम की ओर से नवरात्र के उपलक्ष्य में दुर्गा महोत्सव मनाया गया। दरबार में स्थापित की गई मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन से पहले सोमवार को माता रानी के भक्तों ने नगर में एक शोभायात्रा निकाली। जिसका नगर के व्यापारियों ने जगह-जगह स्वागत किया। शोभायात्रा नगर के मोहल्ला संख्या पांच बालाजी धाम से शुरू होते हुए नगर के अटल चौक सर्राफा बाजार, बालाजी चौक, चंद्रशेखर आजाद मार्केट होते हुए बाद में कछला बस स्टैंड पर पंहुची। यहां से भक्त प्रतिमा को विसर्जन के लिए लेकर कछला गंगा घाट के लिए रवाना हुए। गंगा घाट पर मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। महोत्सव को सफल बनाने में सिद्धपीठ बालाजी धाम के महंत मटरूमल शर्मा महाराज, संजीव शर्मा, चारु सोमानी, दीपक माहेश्वरी, रोहित माहेश्वरी, सौरभ सोमानी, पुष्कीन माहेश्...