भागलपुर, अक्टूबर 1 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान टीम। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, नगर आयुक्त शुभम कुमार व निगम के अन्य पदाधिकारियों व पार्षदों ने शहर के विभिन्न विसर्जन घाट सहित कुछ पूजा पंडालों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण करने निकली टीम पहले बूढ़ानाथ घाट पहुंची। जहां कृत्रिम तालाब बनाने को लेकर संबंधित शाखाओं के प्रभारियों को दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही घाट पर रोशनी की बेहतर व्यवस्था करने को भी कहा गया। इसके बाद टीम विसर्जन मार्ग होते हुए मायागंज स्थित विसर्जन घाट पर पहुंची। उन्होंने कुछ पूजा पंडालों, सहित सड़क व साफ-सफाई आदि का भी जायजा लिया। जहां मेयर, नगर अयुक्त व अन्य पदाधिकारियों ने दुर्गा पूजा महासमिति के सदस्यों के साथ बातचीत की और विसर्जन के दौरान आने वाली परेशानियों को जाना। नगर आयुक्त ने विसर...