कन्नौज, अप्रैल 8 -- कन्नौज, संवाददाता। महादेवी गंगा घाट पर गंगा स्नान करने गया युवक गहरे पानी में डूब गया। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल सका। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव हर्रा चौकी निवासी सर्वेश के घर भागवत कथा का आयोजन हुआ था। कथा समापन के बाद सोमवार को विसर्जन यात्रा में गांव के दर्जनों श्रद्धालु महादेवी गंगा घाट पर गए थे। विसर्जन यात्रा में शामिल गांव का ही 25 वर्षीय शिवम पाल पुत्र रूप सिंह महादेवी गंगा घाट पर साथियों के साथ स्नान कर रहा था। तभी वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। शिवम को डूबता देख ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई। शोर गुल सुन स्थानी लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही...