कन्नौज, मई 28 -- तालग्राम, संवाददाता। भागवत की विसर्जन यात्रा पर गए किसान की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई। मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। कस्बा के चौखटा चौराहे पर स्थित ब्रह्मदेव स्थान पर भागवत कथा, भंडारा समापन के बाद मंगलवार को सभी श्रद्धालु विसर्जन यात्रा पर गए थे। साथ में कस्बा के मोहल्ला गांधीनगर निवासी राजू शाक्य (32) पुत्र स्व. रामसेवक गया हुआ था। ट्रैक्टर से वापस घर लौटते समय ट्रॉली से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ के लोग जब तक सीएचसी तालग्राम ले जाते रास्ते में उसकी मौत हो गई। किसान राजू शाक्य का शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पति की शव देखकर पत्नी पूनम मूर्छित हो गई। मां द्रोपती इकलौते बेटे की मौत से सदमे में है। मृतक किसान का एक नौ वर्षीय पुत्र अभि है। इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताय...