संभल, सितम्बर 6 -- गणेश विसर्जन को लेकर शनिवार को राजघाट व सिसौना गंगाघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। गणेश विसर्जन करने के लिए गंगाघाट पर पहुंचने वाले भक्तों को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहेगा। सभी गंगाघाटों पर पुलिस बल मुस्तैद रहेगा। वहीं दूसरी तरफ यातायात पुलिस ने भी प्लान तैयार कर लिया है। सिसौना डांडा में गंगा बैराज चौकी पर पुलिस की ड्यूटी रहेगी। बबराला में चौराहा पर यातायात पुलिस की ड्यूटी रहती है लेकिन राजघाट मार्ग पर यातायात व्यवस्था संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है। यातायात प्रभारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस सभी प्वाइंटों पर तैनात रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...