सुल्तानपुर, अक्टूबर 10 -- भदैया, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के कमनगढ़ गांव स्थित बाईपास पर गुरुवार भोर में एक हृदय विदारक हादसे में दो किशोरियों की मौत हो गई, जबकि हादसे में छह लोग घायल हुए। हादसे के शिकार सभी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का मेला देखकर पैदल ही घर लौट रहे थे। तभी अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक श्रद्धालुओं पर मौत बनकर टूट पड़ा। इस दौरान दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल सभी छह लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। परीक्षण के बाद डॉक्टर ने तीन की हालत गंभीर बताई है, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। कोतवाली देहात क्षेत्र के ओदरा गांव निवासी एक ही परिवार के 12 लोग बुधवार की रात सुल्तानपुर शहर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर लगने वाले मेले को देखने के लिए गए थे। देर रात जब सभी श्रद्धालु पैदल घर ल...