सहरसा, सितम्बर 23 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। नवरात्र महोत्सव के दौरान निकलने वाले विसर्जन जुलूस में बगैर अनुमति डीजे बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने डीजे संचालकों के साथ आयोजित बैठक में कही। थानाध्यक्ष ने बताया कि नगर पंचायत नवहट्टा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर एवं चंद्रायण दुर्गा पूजा समारोह को ही प्रशासन की स्वीकृति प्राप्त है। उन्होंने स्पष्ट किया कि डीजे संग जुलूस निकालने पर डीजे की जब्ती की जाएगी तथा संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...