अररिया, सितम्बर 23 -- देर रात की घटना, विरोध में सोमवार को चार घंटे सड़क जाम, प्रदर्शन भरगामा थाना क्षेत्र के ढोलपिट्टा हाट के समीप की घटना भरगामा। निज संवाददाता भरगामा थाना क्षेत्र के कुशमौल पंचायत स्थित ढोलपिट्टा हाट के समीप रविवार की देर शाम विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन के दौरान निकले जुलूस में ट्रैक्टर पर बैठक 45 वर्षीय एक दिव्यांग व्यक्ति की गिरने व उसी ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गयी। मृतक विनोद सरकार कुशमौल पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी कमलेश्वरी सरदार का बेटा था। विनोद का एक हाथ कटा हुआ था। जुलूस प्रतिमा विसर्जन के लिए बिलेनिया नदी जा रही थी कि यह हादसा हुआ। इसके विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर 12 बजे से छातापुर-भरगामा मार्ग पर ढोलपिट्टा हाट के समीप शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शकारी जल्द से जल्द...