अररिया, जनवरी 19 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। अनुमंडल सभागार में आगामी 23 जनवरी को होने वाले सरस्वती पूजा महोत्सव को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीओ रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पूजा महोत्सव एवं विसर्जन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। एसडीओ ने विसर्जन के दौरान सुरक्षा को देखते हुए सभी घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था करने तथा संबंधित लोगों के संपर्क नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही पिछले 10 वर्षों के आपराधिक व सामाजिक रिकॉर्ड की समीक्षा करते हुए विशेष रूप से कम्युनल मामलों में संलिप्त लोगों पर बीएनएस की धारा 126 के तहत प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही गई। बिना लाइसेंस पूजा पर रोक, 22 जनवरी को फ्लैग मार्च- एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने स्प...