बांका, अगस्त 19 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। पिछले 16 अगस्त की रात से शुरू अंग प्रदेश की लोक आस्था का पर्व बिहुला व विषहरी पूजा सोमवार को यहां विसर्जन के साथ ही भक्तिमय माहौल में संपन्न हो गया। दो दिवसीय लोक आस्था के इस पर्व के अंतिम दिन जगह-जगह मेला लगा, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, बूढ़े विषहरी भक्तों के साथ विसर्जन यात्रा में नदी पहुंचे, और नम आंखों से प्रतिमा को विसर्जित किया। मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और खूब मिठाइयों की भी बिक्री हुई। दोपहर बाद पूजा-अर्चना के उपरांत मंजूषा विसर्जन यात्रा शुरू हुई। श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों की थाप पर विषहरी गीत गाते-नाचते सड़क पर उमड़ पड़े। जुलूस भागलपुर-हंसडीहा मार्ग स्थित जख बाबा कतरिया नदी सहित विभिन्न तालाबों व नदियों तक पहुंचा। रजौन, रानीटिकर, नवटोलिया, खैरा, खिड्डी, मड़नी, मो...