शामली, सितम्बर 7 -- जलालाबाद मे 10 दिनो से चल रहा गणपति महोत्सव गजानन की विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ विसर्जन के बाद सम्पन्न हो गया , इस दौरान मुख्य बाजार से गणपति बप्पा मोरिया के जयकारेा के साथ निकाली गई यात्रा। गणेश चतुर्थी पर मन्दिरो एवं घरों मे विराजमान हुए गणपति सोमवार को अनन्त चर्दुदर्शी पर विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद संगम घाट पर विसर्जित किये गये । प्रातः से पूजा अर्चना व भण्डारे प्रसाद का आयोजन गीता भवन मे किया गया जिसमे महिला पुरूष श्रद्धालु बडी संख्या मे पहुचे वहा विराजमानं गणपति की पूजा अर्चना कर त्रुटि के लिए क्षमा याचना के बाद अपने परिवार के लिए सुख समृधि की कामना की व अगले वर्ष फिर से पधारने का विनम्र आग्रह किया इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारो से वातावरण गजानन मय रहा। घरो मे विराजमान सभी गणपत...