भागलपुर, सितम्बर 24 -- बिहपुर रेलवे स्टेशन गोलंबर परिसर में मंगलवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार व संचालन जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने किया। बैठक में बताया गया कि बिहपुर इंजीनियरींग व लोकोशेड समेत मिल्की और लत्तीपुर में प्रतिमा विसर्जन तीन अक्टूबर को होगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि पहले से तय रूट से ही प्रतिमा विसर्जन होगा। नए रूट का लाइसेंस नहीं मिलेगा। डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में महंत नवलकिशोर दास, इरफान आलम, पैक्स अध्यक्ष कुणाल कुमार, राजू प्रसाद सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...