संभल, अगस्त 5 -- आगामी 25 अगस्त से 14 सितंबर तक आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ चंदौसी 2025 की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने की। उपजिलाधिकारी चंदौसी ने मेला संबंधी तैयारियों की स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। विद्युत एवं टेलीफोन विभाग को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में तारों की व्यवस्था पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित हो, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। जल निगम को मेला स्थल पर हैंडपंपों की मरम्मत तथा आवश्यकता अनुसार नए हैंडपंप लगवाने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने रोडवेज विभाग से कहा कि मेला अवधि में चंदौसी में अस्थायी बस स्टॉप बनाए जाएं और बसों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह...