भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर। विषहरी प्रतिमा विसर्जन के बाद बिजली की आपूर्ति बहाल होने पर कई इलाकों में फेज उड़ने की शिकायतें सामने आईं। लंबी कटौती के कारण ओवरलोड से फीडर बार-बार ट्रिप हो रहे थे। एक-एक ट्रांसफार्मर का फेज कई बार बनाना पड़ा, जिससे लाइनमैनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक सेक्शन में पर्याप्त लाइनमैन न होने से स्थिति और खराब हो गई। दर्जन भर से अधिक मोहल्लों में सिर्फ तीन लाइनमैन होने के कारण एक साथ उड़े फेज को ठीक करने में काफी समय लगा। कई जगहों पर लोगों को तीन से चार घंटे तक बिजली का इंतजार करना पड़ा, जिससे वे काफी परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...