सीवान, अक्टूबर 6 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना के पकड़ी में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान आर्केस्ट्रा ट्राली पर चढ़कर डांस कर रहे किशोर की मौत संदेहास्पद परिस्थतियों में हो गई। मृतक पकड़ी निवासी श्रीराम पंडित का 19 वर्षीय पुत्र अभय कुमार था। मिली जानकारी अनुसार रविवार को विसर्जन के दौरान हादसा हुआ। युवक ट्रैक्टर टाली पर चढ कर डांस कर रहा था तभी वह नीचे गिर गया। लोगों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी हसनपुरा लाया, जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया। सीवान सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया‌‌। मौत की घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी रोने - बिलखने लगे। सूचना मिलते ही एमएच नगर पुलिस घटना स्थल पहुंच ट्रेक्टर ट्राली को जब्त कर थाने ले आई है। परिजनों द्वारा शव का पोस...