भागलपुर, अक्टूबर 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शुक्रवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। शहर के विभिन्न इलाकों में मंदिर और पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान जुलूस के साथ पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की प्रतिनियुक्ति रही। हालांकि विसर्जन जुलूस पहल से तय समय से देरी से निकला। विसर्जन रूट पर बाहर से मिले सुरक्षा बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। संबंधित थानेदार खुद गश्ती पर रहे। वरीय अधिकारी सुरक्षा की मॉनिटरिंग करते दिखे। स्टेशन सहित विसर्जन रूट के अन्य चौक-चौराहों पर ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही थी। स्थायी और अस्थायी सीसीटीवी पर भी पुलिस की टीम नजर रख रही थी। सोशल मीडिया पर पुलिस की तकनीकी टीम नजर रख रही थी। विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी करती दिखी...