मुंगेर, अप्रैल 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता । चैती नवरात्र पर शहर के दुर्गा मंदिरों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन मंंगलवार को गंगा तट सोझी घाट में होगा। प्रतिमा विसर्जन को लेकर नगर निगम द्वारा पुख्ता प्रबंध किया गया है। प्रतिमा विसर्जन के दौरान गंगा में किसी तरह की दुर्घटना को रोकने के उद्देश्य से सोझी घाट में बांस की बैरिकेडिंग की गई है। प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीड़-भाड़ की अफरा-तफरी में कोई श्रद्धालु गंगा में डूबे नहीं इसको लेकर सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग कराई गई है। वहीं विसर्जन मार्ग एक नंबर ट्रैफिक से लेकर भगत सिंह चौक होते सोझी घाट तक जेनरेटर लाइट का समुचित प्रबंध किया गया है। इसके अलावा विसर्जन मार्ग में पड़ने वाले सभी स्ट्रीट लाइट को दुरूस्त कराया गया है। विसर्जन मार्ग में मंगलवार को दिन भर ्प्रिरंगलर मशीन से पानी...