फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। गंगा नदी में गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन करने आये सात श्रद्धालु डूब गये। श्रद्धालुओं के शोर शराबा करने पर गोताखोरों ने मोर्चा संभालकर गंगानदी की धारा में छलांग लगा दी और जैसे तैसे सातों श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया। बाल बाल बचे श्रद्धालु काफी भयभीत दिखायी पड़ रहे थे। गंगानदी के तट पर गणपति बप्पा की मूर्तियो का विसर्जन चल रहा है। हजारों श्रद्धालु गंगानदी पर पहुंच रहैं हैं इसके बाद भी यहां पर सुरक्षा के कोई बंदोबस्त नही हैं। वैसे भी गंगानदी उफान पर चल रही हैं फिर भी श्रद्धालुओं को रोकने टोकने वाला कोई नही है। शहर के भोपतपट्टी से आशीष, सुचित, रौनक, सूरज, चंदन, गोलू और शिवा गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन करने क ो गंगा तट पर पहुंचे थे। पुल के पूर्वी तरफ गंगा की धारा में श्रद्धालु...