सासाराम, सितम्बर 28 -- करगहर, एक संवाददाता। दारोगा की नव विवाहिता पत्नी की संदिग्ध मौत मामले में साक्ष्य मिटाने व विसरा प्रभावित होने से बचाव के लिए मृतका के पिता ने शनिवार देर रात करगहर थाने में पदास्थापित दारोगा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई। चूंकि घटना के दूसरे दिन थाने पहुंचे परिजनों को पुलिस ने 15 दिनों बाद एफआईआर करने को कहा था। इस आशय की जानकारी मृतका के चाचा कृष्णा कुमार गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही गत 25 सितंबर की सुबह करगहर थाना पहुंचे थे। उन्हें एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन तैयार करने को कहा गया और शाम तक उलझाए रखा गया। इस दौरान चार बार आवेदन को गलत करार देकर पुनः तैयार करने को कहा गया। देर शाम पुलिस अधिकारियों द्वारा संवेदनात्मक स्थिति उत्पन्न करते हुए कहा गया कि पति द्वारा मुखाग्नि और श्राद्ध कर्म स...