सासाराम, सितम्बर 22 -- दावथ, एक संवाददाता। परमानपुर चातुर्मास्य व्रत स्थल पर लक्ष्मी प्रपन्‍न जीयर स्वामी जी महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने जन्म के बाद कंस द्वारा भेजी गई राक्षसी पुतना को भी मोक्ष दिया था। पुतना जो बालक रूप में जन्म लिए श्री कृष्ण को मारने के लिए आई थी। जो सुंदर स्वरुप बनाकर माता जैसी रूप धारण करके विषपान कराना चाहती थी। वैसी पुतना को 10 दिन से भी कम उम्र के बालक भगवान श्री कृष्ण ने अपने हाथों समाप्त किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...