कानपुर, सितम्बर 21 -- कानपुर। श्री अग्रवाल सभा, मेस्टन रोड की स्थापना के 70वें वर्ष में अग्र-वंश के संस्थापक श्री महाराजा अग्रसेन जी की 5149वीं जयन्ती पर मोतीझील में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि डॉ. विष्णु सक्सेना ने अपनी कविताओं के माध्यम से प्रेम, मोहब्बत और समर्पण को सुंदर ढंग से अभिव्यक्त किया। उन्होंने वंदना से शुरुआत की। कवियित्री कविता तिवारी, खुशबू शर्मा, दीपक शुक्ला दनादन, राधिका मित्तल, अखिलेश द्विवेदी, शशीकांत, अनिल अग्रवंशी ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भोर-विभोर कर दिया। कवि सम्मेलन का संचालन डॉ. सुरेश अवस्थी ने किया। इस अवसर पर प्रकाश चन्द्र अग्रवाल एडवोकेट, डॉ महेन्द्र मोहन गुप्त, राजीव गर्ग, इन्द्र कुमार पोददार, ओम प्रकाश डॉलमिया, बनवारी लाल लाल जैन, विशाल अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...