दरभंगा, जुलाई 1 -- दरभंगा। एसबीआई, दरभंगा की ओर से सम्मान समारोह एवं क्षेत्रीय समिति गठन कार्यक्रम अधिकारी संघ, मुजफ्फरपुर की ओर से हुआ। वर्तमान क्षेत्रीय सचिव सुशील कुमार सिंह के इस माह सेवा काल की समाप्ति पर उन्हें विदाई दी गई। दूसरे सत्र में एसबीआईओए, दरभंगा के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इसमें सुनील कुमार को क्षेत्रीय अध्यक्ष व कुमार विष्णु मोहन को क्षेत्रीय सचिव का दायित्व सौंपा गया। मेघा वत्स ने वित्त सचिव का पदभार संभाला। समारोह में मुजफ्फरपुर आंचलिक कार्यालय के उपाध्यक्ष प्रभात कुमार एवं उप सचिव चंदन कुमार भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...