कुशीनगर, फरवरी 3 -- कुशीनगर, हिटी। कप्तानगंज विकास खंड के कुलकुला धाम में श्री विष्णु महायज्ञ के लिए हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु बैण्डबाजा की धुन पर थिरकते कुलकुला धाम से भड़सर, कारीतीन, नरायण भड़सर, इन्दरपुर, सोहनी होते हुये कप्तानगंज स्थित रामजानकी गण्डक नदी घाट पर पहुंचे। वहां पर कलश यात्रा में शामिल 5001 कन्याओं के कलश में यज्ञाचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र नदी के जल को भरवाया। जल भरने के बाद कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची, जहां पर कलश को यज्ञ मण्डप में स्थापित कर यज्ञ प्रारम्भ हुआ। मंदिर के महंत फलाहारी संत रामदास ने बताया कि 3 फरवरी से 13 फरवरी तक दिन में पंडित वीरेन्द्र तिवारी द्वारा प्रवचन, संतसमा...