गोपालगंज, अप्रैल 29 -- तिवारी मटिहनिया गांव में हो रहा आयोजन, पूर्णाहुति 6 को महायज्ञ शुरू होते ही पूरे इलाके का वातावरण हुआ भक्तिमय कुचायकोट। एक संवाददाता विशंभरपुर थाना क्षेत्र के तिवारी मटिहनिया गांव में श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा सह विष्णु महायज्ञ के अवसर पर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर से वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के बीच कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा तिवारी मटिहनिया मंदिर से शुरू होकर सिपाया, सिपाया बाजार, टोला सिपाया सहित दर्जनभर गांवों का भ्रमण करते हुए नारायणी नदी के धूपसागर तट तक पहुंची। वहां वैदिक विधि-विधान और मंत्रोच्चार के बीच कलशों में पवित्र जल भरा गया। इसके बाद जय श्रीराम और जयकारों के गगनभेदी नारों के साथ कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची। इससे पूरे क्षेत्र का वातावरण भक...