मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर। राधानगर पताही चौसीमा मधुबनी न्यू फोरलाइन के पास चल रहे दस दिवसीय विष्णु महायज्ञ के समापन के बाद बुधवार को पूर्णाहुति दी गई। मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान के सदस्यों ने यज्ञ स्थल पर स्थापित सभी 51 प्रतिमाओं को शोभा यात्रा निकालकर मधुबनी पोखर में विसर्जित किया। सेवा संस्थान के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उर्फ पिंटू सिंह और संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष कुश मिश्रा ने बताया कि यज्ञ की सफलता में स्थानीय लोगों एवं संस्थान के सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया। विर्सजन के दौरान सेवा संस्थान के सचिव अमित ठाकुर, उप मुखिया भगवानपुर सह संयुक्त सचिव अभय रंजन उर्फ पिंकू, अमित कुमार, अमृतेश कुमार, प्रशांत द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...