सहारनपुर, जनवरी 14 -- श्री विष्णु मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से माधो नगर स्थित श्री विष्णु मंदिर में मां अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ किया गया। अन्नपूर्णा रसोई में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से ढाई बजे तक भोजन वितरण किया जाएगा। बुधवार को डीएम मनीष बंसल द्वारा अन्नपूर्णा रसाई का शुभारंभ किया गया। प्रधान सतीश सिंघल ने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई का संचालन ट्रस्टी सुशील कुमार अग्रवाल के द्वारा किया जा रहा है। मनीष बंसल ने सुशील कुमार अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि अन्नदान महादान है। पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग ने भी सुशील कुमार अग्रवाल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर पंडित जयप्रकाश शर्मा, पंडित सुभाष शास्त्री सदानंद, सुभाष अग्रवाल आदि मंदिर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...