प्रयागराज, जुलाई 22 -- उत्थान संस्था की ओर से मंगलवार को विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल परिसर में पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधरोपण किया गया। पौधरोपण विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, शंभू नाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज और शंभू नाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कॉलेज के सहयोग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक अभिषेक तिवारी, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव, शंभू नाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी आरके सिंह, विशिष्ट अतिथि राजरूपपुर पुलिस चौकी के प्रभारी शैलेंद्र यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...