नई दिल्ली।, सितम्बर 19 -- मध्य प्रदेश के खजुराहो स्थित जवरी मंदिर में सात फुट ऊंची भगवान विष्णु की बिना सिर वाली प्रतिमा इन दिनों सुर्खियों में है। सुप्रीम कोर्ट में इस प्रतिमा की पुनर्स्थापना को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। सीजेआई गवई ने याचिकाकर्ता से कहा था, "अगर आप भगवान विष्णु के प्रबल भक्त हैं तो प्रार्थना कीजिए और ध्यान कीजिए, यही सही मार्ग है।" इस टिप्पणी के बाद प्रतिमा के गायब सिर को लेकर फिर सवाल उठने लगे कि क्या यह विदेशी आक्रमणकारियों ने तोड़ा था या मूर्ति अधूरी रह गई थी। आपको बता दें कि यह मंदिर खजुराहो समूह के विश्व धरोहर स्थलों का हिस्सा है। प्रतिमा नागर शैली की बारीक नक्काशी से सुसज्जित है। धड़, हाथ और पैर पूरी तरह सुरक्षित हैं, केवल सिर गायब ...