बेगुसराय, सितम्बर 30 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के एक दुर्गा पूजा पंडाल शहर से ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने पूरे जिले ही नहीं, बल्कि इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया है। आम तौर पर हम सब माता दुर्गा को शेर की सवारी करते हुए महिषासुर का वध करते देखते हैं, लेकिन इस बार शहर के विष्णुपुर चांदनी चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा स्थान पर कुछ अलग ही दृश्य है। यहां माता दुर्गा जिस राक्षस का वध कर रही हैं, उसकी शक्ल किसी साधारण दानव की नहीं, बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की है। यह अनोखी प्रतिमा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पूजा समिति से जुड़े पूर्व वार्ड पार्षद गौतम राम का कहना है कि भारत के साथ ट्रंप के कथित मनमाने व्यवहार ने यह कदम उठाने पर मजबूर किया। उनका कहना है कि महिषासुर की जगह ट्रंप की आकृति दिखाक...