गया, नवम्बर 24 -- तीन दिवसीय श्रीराम विवाह महोत्सव के पहले दिन प्रभु श्री राम की बारात निकली। प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर से सोमवार की दोपहर बाद बारात निकली तो पूरा इलाका बैंड-बाजे की धुन से गूंज उठा। बैंड-बाजा व डीजे के साथ निकली बारात में भारी संख्या गयापाल पंडे और श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाओं की संख्या अच्छी रही। बारात में चांदी मढ़ा फूल-मालाओं से सजे पालकी पर विष्णुचरण विराजमान थे। बारात निकलने के बाद रास्ते में पालकी पर विराजमान श्री विष्णुचरण की पूजा-अर्चना शुरू हुई। रास्ते भर लोगों ने प्रभु की आराधना कर मंगल कामना की। तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार की रात प्रभु श्रीराम व माता सीता का विवाह होगा। साथ ही लक्ष्मण, भरत और शत्रुध्न का भी विवाह पूरे रस्म के साथ होगा। प्रभु की बारात देखने उमड़े शहरवासी श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति,...