गया, सितम्बर 7 -- पितृपक्ष मेले में पिंडदानियों की सुरक्षा को लेकर गया जी पुलिस प्रशासन ने विष्णुपद मंदिर को सुरक्षा कवच में ले रखा है। जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है, वहीं चप्पे-चप्पे पर तैनात जवान आस्था के साथ सुरक्षा का संतुलन बनाए हुए हैं। मंदिर परिसर में जांच के बाद ही प्रवेश पितृपक्ष मेले को लेकर विष्णुपद मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। देश-विदेश से आने वाले पिंडदानियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मंदिर परिसर में हर श्रद्धालु को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। विष्णुपद मंदिर में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। डोर मेटल डिटेक्टर और हैंड मेटल डिटेक्टर की मदद से सुरक्षा कर्मी हर एक की गहन जांच ...