गया, नवम्बर 4 -- कार्तिक माह की पवित्र वैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर मंगलवार को गया स्थित प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह की मंगल आरती से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ी रही। करीब 50 हजार से अधिक भक्तों ने भगवान विष्णु के चरणों का दर्शन-पूजन किया और परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में महिलाओं की संख्या अधिक रही। शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं, फल्गु नदी के देवघाट पर भी महिलाओं ने पूजा-अर्चना की और दीपदान कर मनोकामना मांगी। विष्णुपद के अलावा मार्कण्डेय, रामशिला, पितामहेश्वर, मां मंगलागौरी, बगला स्थान, शीतला स्थान और बागेश्वरी सहित अन्य मंदिरों में वैकुंठ चतुदर्शी पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भगवान शिव ...